Saturday, 13 July 2019

Rahat Indori – Kisi Ke Baap Ka Hindustan Thodi Hai

rahat-indori

अगर ख़िलाफ़ हैं होने दो जान थोड़ी है


अगर ख़िलाफ़ हैं होने दो जान थोड़ी है
ये सब धुआँ है कोई आसमान थोड़ी है
लगेगी आग तो आएँगे घर कई ज़द में

यहाँ पे सिर्फ़ हमारा मकान थोड़ी है

मैं जानता हूँ के दुश्मन भी कम नहीं लेकिन
हमारी तरहा हथेली पे जान थोड़ी है
हमारे मुँह से जो निकले वही सदाक़त है
हमारे मुँह में तुम्हारी ज़ुबान थोड़ी है

जो आज साहिबे मसनद हैं कल नहीं होंगे
किराएदार हैं ज़ाती मकान थोड़ी है
सभी का ख़ून है शामिल यहाँ की मिट्टी में
किसी के बाप का हिन्दोस्तान थोड़ी है

No comments:

Post a Comment

The Iron Lady in a Sari

On this solemn day, October 31, 2025, I humbly present my write-up in tribute to Indira Gandhi, commemorating the 41st anniversary of her t...